रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के पनियाला मंडल में भारतीय जनता पार्टी ने जोनी पाल धनकर को मंडल मंत्री पद से नवाजा है। जॉनी पाल समाज सेवा के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय हैं और धनकर समाज के जाने-माने चेहरे बन चुके हैं। उनके लगातार समाज के कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों को ध्यान में रखते हुए भाजपा नेतृत्व ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।
जॉनी पाल ने बताया कि वह पार्टी की रीति, नीति और दिशा के अनुसार कार्य करते हुए पूरे मनोयोग से पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
इस नियुक्ति से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है, वहीं कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल बना हुआ है। उन्होंने जॉनी पाल के उज्जवल भविष्य और पार्टी की प्रगति की कामना की है।
समाजसेवी जोनी पाल धनकर को झबरेड़ा विधानसभा के पनियाला मंडल का मंडल मंत्री नियुक्त किया गया
