रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।खबर रुड़की से आपको बता रहे है हम बात एक ऐसे दिल दहला देने वाले हत्याकांड की कर रहे है जिसने पूरे रुड़की को झकझोर कर रख दिया था।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की कृष्णा नगर गली नंबर 20 में शिक्षक कॉलोनी में 24 अप्रैल 2021 को दिनदहाड़े एक मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। निधि उर्फ हंसी, जो अपने घर की इकलौती बेटी थी… आज उस परिवार की रसोई ठंडी है, मां की आंखें सूनी हैं और दिल में आज भी वही सवाल है— “आख़िर क्यों?”
आज, इस बहुचर्चित हत्याकांड में न्याय की बड़ी मिसाल पेश हुई है। माननीय न्यायालय ने मुख्य आरोपी हैदर को फांसी की सज़ा सुनाई है, जबकि उसके साथी सारिक उर्फ़ आरिफ को उम्रकैद दी गई है। अधिवक्ता संजीव वर्मा ने यह जानकारी दी है,
लेकिन सवाल ये है
क्या कोई फैसला एक मां की टूट चुकी दुनिया को दोबारा बसा सकता है? क्योंकि वह माँ आज भी अपनी बेटी कि याद में रोती बिलखती रही है देखिये कैसे उस माँ के आँसू आज भी बैटी कि यादो में आस लगाए बैठे है उसको न्याय मिले जबकि माननीय न्ययालय कि अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश ADJ प्रथम रमेश सिंह की अदालत ने इस जघन्य हत्याकांड में दो आरोपियो को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है। अब सवाल यह खड़ा होता है कि क्या इंसाफ़ से उस बेटी की हँसी लौट सकती है, जिसे दरिंदगी ने छीन लिया?
हमारी संवेदनाएं उस परिवार के साथ हैं… और उम्मीद करते हैं कि ऐसी बेटियों की सुरक्षा के लिए समाज और सिस्टम दोनों और भी ज़िम्मेदार बनें।