रुड़की(संदीप तोमर)। मेयर पद के निर्दलीय उक्रांद समर्थित प्रत्याशी सुभाष सैनी व भाजपा के बागी प्रत्याशी गौरव गोयल के चुनाव कार्यालय आज रविवार को खुलेंगे दोनों उम्मीदवारों का अपने आयोजनों में भारी भीड़ जुटाने पर जोर रहेगा। यह आयोजन दोनों के चुनाव अभियान की दशा और दिशा तय करने में अहम पड़ाव साबित होंगे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे उक्रांद समर्थित लोकतांत्रिक जनमोर्चा के संयोजक सुभाष सैनी के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज रविवार को सुबह 11:00 बजे होगा उनके द्वारा रामनगर लिथो प्रेस मैदान वाली रोड पर जेल दीवार के सामने की ओर कार्यालय खोला जा रहा है। सुभाष सैनी व उनके समर्थकों द्वारा आयोजन में भारी भीड़ जुटाने के लिए भागदौड़ की जा रही है। यह आयोजन उनके चुनाव की दशा और दिशा तय करने में अहम पड़ाव साबित होगा।
इसी कड़ी में भाजपा के बागी प्रत्याशी गौरव गोयल द्वारा भी रविवार को ही अपना मुख्य चुनाव कार्यालय खोला जा रहा है। उनका चुनाव कार्यालय साकेत कॉलोनी क्षेत्र में खुलेगा। इसका उद्घाटन रविवार को सुबह 10:30 बजे होगा गौरव गोयल द्वारा भी कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उनके समर्थक व उनकी टीम इस काम पर लगी है। इस आयोजन में भीड़ की स्थिति गौरव गोयल के चुनाव की दशा और दिशा के लिहाज से अहम पड़ाव साबित होगी। मेयर पद के इन दोनों प्रत्याशियों ने चुनाव में पूरी ताकत झुकी हुई है।
आज खुलेंगे सुभाष सैनी व गौरव गोयल के चुनाव कार्यालय,रामनगर कचहरी रोड व साकेत में होंगे आयोजन,दोनों मेयर प्रत्याशियों ने चुनाव में झोंकी ताकत
