रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।। नगर निगम लगातार शहर की समस्याओं के समाधान और स्वच्छता को लेकर सक्रिय दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में आज मेयर अनीता अग्रवाल, मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी और (एई) प्रेम कुमार शर्मा वार्ड नंबर 36 इसलामनगर पहुंचे। यहां स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी गईं। खासतौर पर सड़क और जलभराव की समस्या पर मेयर अनीता अग्रवाल ने जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। मेयर अनीता अग्रवाल द्वारा मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निपटाया जाए।
इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि मो. साहिल, मो. जमील खान, मसरूप खान, नौशाद अली सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
इसी के साथ ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के दूसरे दिन नगर निगम की टीम ने सोनाली पार्क, रुड़की में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में मेयर अनीता अग्रवाल, नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी, एई प्रेम शर्मा, सुपरवाइजर मनसा नेगी, भाजपा परिवार की सदस्य सावित्री मगला और अन्य लोग मौजूद रहे।
अभियान के दौरान मेयर अनीता अग्रवाल एवं नगर निगम कर्मचारियों, अधिकारियों और मौजूद नगरवासियों को प्लास्टिक मुक्त और कूड़ा मुक्त रुड़की बनाने की शपथ दिलाई गई।
मेयर अनीता अग्रवाल का कहना है की
“स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं को लेकर नगर निगम पूरी गंभीरता से काम कर रहा है। हमारा लक्ष्य है कि रुड़की को स्वच्छ, सुंदर और रहने योग्य शहर बनाया जाए।
रुड़की में नगर निगम की पहल, समस्याओं के समाधान और स्वच्छता को लेकर हुई बड़ी कार्रवाई
