रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की ।।भाजपा नेत्री एवं समाज सेविका पूजा नंदा द्वारा महिलाओं के साथ हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत को रक्षाबंधन के अवसर पर रक्षा सूत्र बांधा गया, रक्षा सूत्र बांधते हुए पूजा नंदा ने कहा आपको रक्षा सूत्र बांधने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जो मेरे लिए एक सम्मान की बात है।
रक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार है जो भाई-बहन के प्यार को दर्शाता है। यह एक ऐसा त्योहार है जो हमें अपने परिवार के प्रति अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है।
आज मैं आपको रक्षा सूत्र बांधते हुए, मैं आपके लिए हमेशा एक सच्ची बहन की तरह रहूँगी।
इस अवसर पर हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मैं बहन पूजा नंदा और सभी महिला शक्ति को विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपकी रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहूंगा और आपके हर कदम पर साथ खड़ा रहूंगा और मैं आपके लिए हमेशा एक सच्चे भाई की तरह रहूंगा, उन्होंने कहा कि सभी मातृशक्ति से आग्रह किया की सभी अपने जीवन को सशक्त बनाने के लिए कार्य करें उन्होंने हरिद्वार क्षेत्र में आने वाले समय में महिला सशक्तिकरण पर बहुत कार्य किया जाएगा,
मैं आपके साथ इस पावन पर्व को मनाने से बहुत प्रसन्न हुआ हूं, और सभी मातृशक्ति को रक्षाबंधन की बधाई देता हूं इस अवसर पर रक्षा सूत्र बांधने वालों में पार्षद हेमा बिष्ट, ओबीसी मोर्चा की महिला उपाध्यक्ष रोमा सैनी मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा दमयंती नेगी, किरण अहूजा, किरण ग्रोवर, नीलम अरोड़ा, शिखा मारवाह, रीना, आदि महिलाएं उपस्थित रही