रुड़की पूर्व राज्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्यामवीर सैनी को एक बार फिर प्रदेश सरकार ने राज्य मंत्री के पद से नवाज़ा है इस बार श्यामवीर सैनी को प्रदेश स्तरीय गन्ना विकास सलाहकार समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया है उनके राज्यमंत्री बनाये जाने पर उनके समर्थकों में भारी उत्साह और जशन का माहौल है।एक तरफ जहां श्यामवीर सैनी ने भाजपा हाईकमान के साथ साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”college-add” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
वहीं उन्होंने भाजपा संगठन का भी इस निर्णय के लिए स्वागत किया है।इस मौके पर श्यामवीर सैनी ने कहा कि वह एक किसान परिवार से हैं और गन्ना किसानों की समस्याओं को बखूबी जानते और समझते हैं सरकार ने उन्हें जो ज़िम्मेदारी सौंपी है उस पर वह खरा उतरेंगे।गौरतलब है कि श्यामवीर सैनी ने पूर्व में राज्यमंत्री रहते हुए भाजपा सरकार में हरियाणा और महाराष्ट्र से अधिक गन्ना मूल्य गन्ना किसानों को दिलाया था श्यामवीर सैनी के राज्य मंत्री बनाये जाने से सैनी समाज मे भी बेहद उत्साह दिखाई दे रहा है वहीं गन्ना किसानों को भी उम्मीद है कि अब उन्हें गन्ने का उचित मूल्य मिल सकेगा इतना ही नहीं भुगतान भी समय पर हो होगा।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”new-years” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
श्यामवीर सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हित मे कार्य कर रही है मुख्यमंत्री भी किसानों की समस्याओ को गंभीरता से ले रहे है सभी चीनी मिलों के लिए भुगतान की गाइडलाइन तैयार की गयी है हर सप्ताह अब गन्ना किसानों को भुगतान हो रहा है इकबालपुर चीनी मिल पर किसानों के बकाया भुगतान को भी जल्द दिलाया जाएगा।
किसान इस देश का अन्नदाता है किसान को मजबूत करना और उसे उसकी फसल का उचित मूल्य दिलाना ही भाजपा सरकार का मकसद है।श्यामवीर सैनी के राज्यमंत्री बनाये जाने की सूचना जैसे ही उनके समर्थकों को लगी तो उनके सरकारी आवास पर सुबह सवेरे से ही बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे और उन्हें बधाई दी। इस दौरान श्यामवीर सैनी समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ मिठाई वितरित करते हुए श्यामवीर सैनी का जोरदार स्वागत किया।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]