रुड़की(संदीप तोमर)। नगर के प्रेस क्लब रुड़की के बोर्ड की आम बैठक पंचशील मंदिर सभागार में आयोजित हुई, जिसमें पांच प्रस्तावों पर चर्चा हुई।इस दौरान नवनिर्वाचित प्रेस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा आपसी सहमति से छह निदेशकों के नामों की घोषणा की गई। आम बैठक में सर्वप्रथम विगत हुई बैठक के प्रस्ताव की पुष्टि की गई,वहीं क्लब के निर्वाचित पांच पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से छह सदस्य निदेशक मंडल घोषित किया। जिसमें तपन सुशील,सुभाष सैनी,संदीप तोमर,मौ.तहसीन,सुभाष सक्सेना व हरिओम गिरी को शामिल किया गया। इसके बाद हुई बैठक में तय हुआ कि निदेशक मंडल सहित पूरा बोर्ड आपसी सहमति से अनुशासन समिति व सदस्यता अनुशंसा समिति गठित करेगा।बैठक में प्रेस क्लब के लिए भवन चिन्हित करने के अलावा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन पर भी विचार विमर्श हुआ। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष आरिफ नियाजी, महासचिव प्रिंस शर्मा, कोषाध्यक्ष असलम अंसारी, सचिव शादाब अली के अलावा पत्रकार शकील अनवर,अनिल पुंडीर,अख्तर मलिक,राव शाहनवाज खां,डॉक्टर अरशद,सलमान मलिक,डॉक्टर संदीप चौधरी,देवेंद्र वर्मा,रियाज पुंडीर, अनिल सैनी,दीपक शर्मा, डालचंद्रा,डॉ.अरशद हुसैन,नसीम मलिक,अनवर राणा,सुरेंद्र वर्मा,बालेंद्र कुमार,अली खान, पुनीत रोहिल्ला,सलीम साबरी,मोहम्मद नाजिम,योगराज पाल,अहमद कादरी,मुनव्वर हुसैन,अमजद भारती,मनोज जुयाल,डॉक्टर शकील अहमद,मुकेश कुमार,मिक्की जैदी,सरवरसिद्दीकी,विशाल यादव,इसरार अहमद,अश्वनी उपाध्याय,सूरज वर्मा,अश्वनी कुमार,सूरज कोनायका,राज चंद्रा,तोषेंद्र पाल,विजेंद्र सिंह,सलमान मलिक,अनिल कश्यप,बिजेंद्र रोड,गौरव वत्स,तोसीफ मलिक,नफीस उल हसन,दीपक अरोड़ा,विकास भाटिया तथा इमरान देशभक्त आदि मौजूद रहे।
प्रेस क्लब रुड़की में छह सदस्यीय निदेशक मंडल नामित,बैठक में हुए कई अन्य निर्णय,जानिए क्या तय किया पत्रकारों ने…
