प्रदीप त्यागी ने बम विस्फोट धमकी को लेकर जतायी चिंता,रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

रुड़की(संदीप तोमर)। नॉर्दन रेलवे की जोनल रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य प्रदीप त्यागी ने जैश ए मोहम्मद के एरिया कमांडर की ओर से उत्तर रेलवे के उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशनों को दी कथित धमकी पर चिंता व्यक्त करते हुए रुड़की व हरिद्वार जैसे अति महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर मानक के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है ।
नॉर्दर्न रेलवे के महाप्रबंधक विनम्र मिश्रा को भेजे पत्र में उन्होंने बताया कि रुड़की के समीप स्थित कलियरशरीफ में पाकिस्तान समेत दुनिया के कई देशों के जायरीन प्रति वर्ष जियारत करने आते हैं।इसी प्रकार पावन नगरी हरिद्वार में भी वर्षभर पूरे विश्व के लोग धार्मिक यात्रा पर आते रहते हैं। इस कारण यह स्टेशन सुरक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण माने जाते हैं तथा रेलवे ने भी इन्हें ए श्रेणी का दर्जा दिया है,मगर न तो यहां सीसीटीवी कैमरे चालू है और ना ही मानक के अनुरूप अन्य सुरक्षा संसाधन ।
उन्होंने रुड़की व हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सीसी कैमरे,डोर वे मेटल डिटेक्टर एवं मुख्य एंट्री द्वार पर लैगेज स्क्रीनिंग इक्विपमेंट लगवाने की मांग की है ताकि यहां सुरक्षा व्यवस्था मानक के अनुरूप सुव्यवस्थित हो। उन्होंने बताया कि स्थानीय दैनिक रेल यात्रियों ने रुड़की रेलवे स्टेशन पर लगी स्वचालित टिकट मशीन से अक्सर कर्मचारियों के नदारद रहने,पूछताछ खिड़की पर यात्रियों से दुर्व्यवहार,पीने के पानी एवं सुलभ शौचालय आदि की समस्याओं से की शिकायतें की है।शीघ्र ही स्थानीय जिम्मेदार व्यक्तियों एवं दैनिक रेलवे यात्रियों के साथ रुड़की स्टेशन का निरीक्षण व बैठक कर उक्त समस्याओं का भौतिक सत्यापन किया जाएगा एवं अधिकारियों मिल उनका निराकरण कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *