रुड़की(संदीप तोमर)।उत्तराखण्ड राज्य पुलिस के प्रथम शहीद थानाध्यक्ष मंगू सिंह वर्मा की प्रतिमा कोतवाली गंगनहर या आसपास स्थापित किये जाने की मुहिम को गुर्जर मिलन समिति ने आगे बढ़ा दिया है। इस क्रम में आज जिला सहकारी बैंक चैयरमैन प्रदीप चौधरी के जरिये मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को समिति पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन भेजा।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
गुर्जर मिलन समिति के अध्यक्ष एडवोकेट चौधरी यशपाल सिंह व महासचिव दिनेश सिंह के संयोजन में आज समिति से जुड़े सभी पदाधिकारी बीटी गंज स्थित जिला सहकारी बैंक पहुंचे तथा यहां उपरोक्त मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिला सहकारी बैंक चेयरमैन प्रदीप चौधरी को सौंपा गया। इस अवसर पर समिति पदाधिकारियों ने प्रदीप चौधरी को बताया कि मंगू सिंह वर्मा उत्तराखंड राज्य गठन के समय गंगनहर थाने के अध्यक्ष थे। 20 दिसंबर2000 को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के थिथकी गांव में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में लोहा लेते हुए वह शहीद हो गए थे। राज्य पुलिस के इस प्रथम शहीद को अभी उनकी शहादत के लिए सम्मान नहीं मिल पाया है। उन्हें सम्मान देने के लिए जरूरी है कि उनकी प्रतिमा गंगनहर कोतवाली परिसर या आसपास के क्षेत्र में स्थापित की जाए। डीसीबी चेयरमैन प्रदीप चौधरी ने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर रुचि लेते हुए संगठन की इस मांग को पूरा कराने के लिए पुरजोर प्रयास करेंगे। इस अवसर पर चौधरी प्रमोद छाबड़ी,अनिल पवार, सतीश चौधरी, वीर सिंह, राजेंद्र प्रसाद एडवोकेट, शिवकुमार, विजेंद्र सिंह, सुखराम पाल, सेठ पाल सिंह, गोपाल सिंह, हरपाल सिंह, तेजबीर सिंह, डॉ वीरेंद्र सिंह,अंशुल तोमर, आदित्य सिंह, सुरेश पाल सिंह, राकेश कुमार, मास्टर मेनपाल सिंह, राजवीर सिंह पंवार,नरेश शास्त्री, पृथ्वी सिंह, जोध सिंह व धीरेंद्र आदि मौजूद थे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”roorkee-bazar” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
शहीद थानाध्यक्ष मंगू सिंह वर्मा की प्रतिमा स्थापना को डीसीबी चैयरमैन के जरिये सीएम को भेजा ज्ञापन
