रिपोर्ट रुड़की हब
पुलिस ने किरायेदारों के सत्यापन न कराने वाले 19 मकान मालिकों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। पुलिस ने शांतरशाह गांव शिव विहार कॉलोनी खेड़ली और आसपास की कॉलोनियों में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने पाया कि कई मकान मालिकों ने बिना सत्यापन के बाहरी लोगों को अपने घरों में किराए पर रखा हुआ था। पुलिस ने ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ कोर्ट चालान किया है।
। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने गांव शांतरशाह, शिव विहार कॉलोनी खेड़ली व आसपास कॉलोनियों में सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने किराये पर बिना सत्यापन के बाहरी लोग रह रहे उन मकान मालिकों के कोर्ट के दस दस हजार के चौदह चालान किए।
।
वहीं शांतरशाह पुलिस चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सत्यापन अभियान के दौरान ग्राम शांतरशाह में बाहरी लोग बिना सत्यापन के मकान में रह रहे उन मकान मालिकों के पांच कोर्ट के चालान किए।