फॉनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्ट्टीयूशन, रूड़की के विशाल प्रांगण में छात्र / छात्राओं हेतू फ्रेशर पार्टी का किया गया आयोजन किया


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।
। बुधवार को फॉनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्ट्टीयूशन, रूड़की के विशाल प्रांगण में छात्र / छात्राओं हेतू फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ दोपहर 12:00 बजे

समारोह के आरम्भ में संस्था के चैयरमेन इन्जी० चैरब जैन द्वारा मुख्य अतिथि राजेन्द्र चौधरी (जिला पंचायत सदस्य) को गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि चैयरमेन चैरव जैन ट्रस्टी कमल जैन एंव संजय जैन, निदेशक भुवनेन्द्र चौधरी, रजिस्ट्रार अमित गौतम द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विधार्थियों द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती की वन्दना से की गयी। मुख्य अतिथि द्वारा छात्रों को आगे बढ़ने हेतू लगन और मेहनत को सर्वोपरि बताया गया, उन्होने कहा कि लग्न और मेहनत से ही जीवन में उन्नति के पाथक अग्रसर होते है। तत्पश्चात् हर्ष द्वारा गायन एंव देव, अभय, ईशू मानवी द्वारा एकल नृत्य, आस्था एंव सृष्टि द्वारा समूह नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया लौकिक संस्कृति को दिखलाते हुये, गढवाली गायन, हरियाणवी नृत्य एवं पूर्वोत्तर के नृत्यों का आयोजन किया गया। विधाथिर्यो द्वारा फेशन शो की प्रस्तुति की गयी, जिसमें कार्तिक मिस्टर फ्रेशर एंव खुशी मिस फ्रेशर चुनी गयी प्रोग्राम के अन्त में चैयरमेन श्री चैरब जैन जी ने छात्रों के उत्तम गीत संगीत एवं नृत्य की प्रशंसा करते हुये छात्रों की लगन की प्रशंसा की एंव कहा की संघर्ष से ही जीवन सफल बनता है, छात्रों को जीवन में संतुलन रखते हुए पढाई के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर डीन डा० संग्राम बाणा, डिप्टी रजिस्ट्रार चिराग शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी आशीष शर्मा उपस्थित थे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”diwali” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *