[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रुड़की(संदीप तोमर)बीती देर शाम कांग्रेस से प्रत्याशी घोषित की गई पूर्व मेयर यशपाल राणा की पत्नी श्रेष्ठा राणा द्वारा आज 1 नवम्बर दिन शुक्रवार को नामांकन भरा जाएगा। जबकि निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे लोकतांत्रिक जनमोर्चा के संयोजक सुभाष सैनी भी कई रोज पूर्व ही आज का दिन नामांकन के लिए घोषित किये हुए हैं।
पूर्व मेयर यशपाल राणा ने अपने समर्थकों को सुबह 11 बजे नेहरु स्टेडियम पर जुटने को कहा है। वह यहां से पत्नी श्रेष्ठा राणा व अपने समर्थकों के साथ पर्चा भरने को पुरानी कचहरी पहुंचेंगे। इस दौरान कांग्रेस के कई आला नेता नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मेयर पद के प्रमुख निर्दलीय दावेदार के रूप में लोजमो संयोजक सुभाष सैनी पहले ही 1 नवम्बर को नामांकन कार्यक्रम घोषित किये हुए हैं। वह तथा उनके समर्थक सुबह 11 बजे सोलानी पार्क से रुड़की की ओर वर्कशॉप सिंचाई विभाग के समीप स्थित बड़े द्वार वाले खुले स्थान पर एकत्र होंगे तथा यहां से पैदल पुरानी कचहरी जाकर पर्चा दाखिल करेंगे। उनके साथ लोजमो पदाधिकारियों के साथ ही उक्रांद अध्यक्ष पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट व पूर्व बसपा विधायक मौ.शहजाद भी रहेंगे। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी द्वारा भी आज शुक्रवार को ही पर्चा भरे जाने की सूचना है।
उधर भाजपा प्रत्याशी मयंक गुप्ता द्वारा 2 नवंबर,शनिवार को नामांकन दाखिल किया जाएगा। मयंक गुप्ता के मीडिया प्रभारी सौरभ गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बड़ी तादाद में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ही आला नेताओं की मौजूदगी में मयंक गुप्ता द्वारा नामांकन दाखिल किया जाएगा। इसका समय व स्थान आज दिन में घोषित होगा।