रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की के नारसन में हरियाणा डिपो की रोडवेज और एक कार की पीछे से टक्कर में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कार सवार तीन लोग घायल हुए हैं जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मंगलौर कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
जबकि घायलों को रुड़की के सिविल हॉस्पिटल रेफर किया गया है। दरअसल आज सुबह सवेरे हेमंत वशिष्ठ पुत्र बाबूलाल , लोकेश सोनी पुत्र बलवान,राहुल गर्ग पुत्र सुभाष गर्ग,और कैलाश कुमार पुत्र चंद्रासन निवासी सापला हरियाणा अपनी स्विफ्ट कार से हरिद्वार जा रहे थे जैसे ही उनकी कार नारसन पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार हरियाणा डिपो की रोडवेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के
परखच्चे उड़ गए। कार में टक्कर लगने के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। इस हादसे में हेमंत वशिष्ठ पुत्र बाबूलाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। सड़क हादसे की पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सी सी टीवी कैमरों में कैद हो गई।फिलहाल पुलिस रोडवेज बस की तलाश में जुटी है।वहीं मृतक परिवार में भारी मातम छाया हुआ है।