रुड़की नगर निगम में बवाल: कर्मचारियों की तालाबंदी, सफाई व्यवस्था ठप होने का खतरा


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।
नगर निगम रुड़की के वार्ड 36 में पार्षद प्रतिनिधि द्वारा निगम के विद्युत कर्मचारी से की गई अभद्रता के बाद मामला गरमा गया है। घटना के विरोध में आज निगम कर्मचारियों ने दफ्तरों में तालाबंदी कर कामकाज पूरी तरह से ठप कर दिया।

कर्मचारियों का कहना है कि अब वह जुल्म और गाली-गलौच बर्दाश्त नहीं करेंगे। चेतावनी दी गई है कि अगर आरोपित प्रतिनिधि ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो कल से सफाई कर्मचारी भी हड़ताल पर चले जाएंगे। इससे शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा सकती है।

पीड़ित कर्मचारी ने आरोप लगाया कि वह जब अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता है, तब उसके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है, जो अस्वीकार्य है। कर्मचारियों ने कहा है कि अगर इस घटना पर कार्रवाई नहीं हुई तो यह हड़ताल बड़े रूप में सामने आएगी।

इस संबंध में निगम कर्मचारियों ने ज्ञापन तैयार कर लिया है, जिसे मुख्य नगर आयुक्त और मेयर को सौंपा जाएगा। साथ ही पुलिस को भी तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की जाएगी।

अब देखना होगा कि क्या माफी और कार्रवाई होती है या फिर आने वाले दिनों में शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *