रुड़की(संदीप तोमर)। बच्चों को अच्छे और बुरे संस्कार उनके माता पिता से ही मिलते हैं।इस बात का जीता जागता उदाहरण नगर निगम रूडकी की नगर आयुक्त नुपर वर्मा का बारह वर्षीय पुत्र यश है,जो छोटी सी उम्र में हालात से लड़ने का जज़्बा रखता है।यश से जब बात की गई तो वो गर्व से बोला कि देश के दूसरे कोरोना वारियर्स की तरह मेरी मम्मी भी कोरोना योद्धा है और मैं भी अपनी माता जी की तरह बड़ा होकर देश सेवा करके अपने माता-पिता का नाम ऊंचा करूँगा।यश कहता है कि मेरी मॉम सुबह मुझे नाश्ता अपने साथ कराकर नगर की जनता की सेवा के लिए निकल जाती है।इस दौरान मैं ऑनलाइन अपनी पढ़ाई करता हूँ और मम्मी के आने तक उनके अधूरे कार्यों में भी हाथ बंटाता हूँ।मुझे खुशी हैं कि मेरी माता जैसा कोई नहीं जो सुबह से ही गरीब-दुखियों और पीड़ित लोगों के काम आती है।
मदर्स डे) अपने आप में मिसाल है नगर आयुक्त नूपुर वर्मा का पुत्र यश,मां की तरह रखता है हालात से लड़ने का जज्बा
