रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।मदरहुड विश्वविद्यालय, रूडकी के नव आगन्तुक छात्रो हेतु तीन दिवसीय नवआगन्तुक उन्मूखीकरण कार्यक्रम “नई राहें 2025” का आयोजन किया गया। इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मदरहुड विश्वविद्यालय रुड़की के माननीय कुलपति प्रो० (डॉ०) नरेन्द्र शर्मा ने कहा, “आज का दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योकि हम सब यहाँ एक नए सफर की शुरुआत
करने वाले है। यह कार्यक्रम आपके नए शैक्षणिक जीवन का पहला कदम है, और मै ये आशा करता हूँ कि यह आपके लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन का स्त्रोत बनेगा। कॉलेज का जीवन केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं है। ये वो मच है जहाँ आप न केवल ज्ञान अर्जित करेंगे बल्कि अपने व्यत्तिव का विकास करेंगे यहाँ अपने विचारों को खुलकर व्यक्त करने, नई चीजें सीखने और अपने लक्ष्य को हासिल करने का अवसर भी मिलेगा। आप यहाँ समर्पण और अनुशासन के द्वारा अपने उज्जवल भविष्य की रूपरेखा तैयार करगे।
इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मदरहुड विश्वविद्यालय का परिचय देते हुए. कुलसचिव अजय गोपाल शर्मा ने बताया कि मदरहुड विश्वविद्यालय, में कुल 11- संकाय है जिसके अन्तर्गत के 45 विभिन्न विभागों में नई शिक्षा निति के अनुसार, उत्तराखण्ड के दुर्गम पिछडे क्षेत्रो में शिक्षा की ज्योति प्रकाशित की जा रही है विश्वविद्यालय शिक्षण के साथ ही शोध के क्षेत्र भी सराहनीय कार्य कर रहा है प्लेसमेंट के क्षेत्र में भी मदरहुड विश्वविद्यालय नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
मदरहुड विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ० अनुपम गुप्ता द्वारा छात्रों को विस्तृत रूप में परीक्षा मूल्यांकन, प्रोमोशन सम्बन्धी नियमो से अवगत कराया गया। प्रो० (डॉ०) विकास गुप्ता द्वारा पुस्तकालय सुविधाओ के सम्बन्ध म बताते हुऐ कहा कि हमारे विश्वविद्यालय के केन्द्रीय पुस्तकालय में सभी विषयो से सम्बन्धित पुस्तके शोधकार्य हेतु संदर्भ पुस्तके शोध पत्रिकाएँ सामाचार पत्र आदि का अध्यतन रूप से उपलब्ध है, साथ ही अत्याधुनिक ई-लाईब्रेरी की सुविधा भी उपलब्ध है। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो० (डॉ) कृष्ण पाल ने बताया कि मदरहुड विश्वविद्यालय छात्रों के हित में नित नई योजनाओं का लागू करता है मेधावी छात्रो को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है। छात्राओं हेतु
विश्वविद्यालय द्वारा मुफत बस सेवा भी प्रदान की जाती है।
नवआगन्तुक उन्मुखीकरण कार्यक्रम में दिनांक 18/08/2025 को विभिन्न समयो पर फैक्लटी ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस, फैक्लटी ऑफ नर्सिंग, फैक्लटी ऑफ साइंस, फक्लटी ऑफ पैरामेडिकल दिनांक 19/08/2025 को फैक्लटी ऑफ लीगल स्टडीज, फैक्लटी ऑफ इन्जीनियरिंग, फैक्लटी ऑफ एडुकेशन, फैक्लटी ऑफ आर्टस. हयूमैनिटिज एण्ड सोशल साइंसिज दिनांक 20/08/ 2025 को फैक्लटी ऑफ एग्रीकल्चर, फैक्लटी ऑफ कमप्यूटर साइंस, फैक्लटी ऑफ कॉमर्स एण्ड बिजनेस स्टेडीज के नवप्रवेशित विद्यार्थियों का उन्मुखीकरण हुआ। इस अवसर पर सभी नवप्रवेशित विधार्थियों को उनसे सम्बन्धित पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय में उनके द्वारा कराये जाने वाले सभी दस्तावेजो के प्रारूप एवं पठन, पाठन में सहायक सामग्री प्रदान की गई ।
इस अवसर पर सभी संकायो के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्ष, आचार्यगण, सह-आचार्यगण एवं सहायक आचार्यगण उपस्थित रहे। समस्त अतिथियों का स्वागत एवं आभार सम्बन्धित संकायों के अधिष्ठाताओं एवं विभागाध्यक्षो द्वारा किया गया।