मदरहुड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० (डॉ०) नरेंद्र शर्मा की पूर्व अनुमति से फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड बिज़नेस स्टडीज़ द्वारा आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया, तथा अपनी प्रतियोगिता को आकर्षक पोस्टरों के द्वारा प्रदर्शित किया। इस अवसर पर कुलपति महोदय ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों की रचनात्मकता को उजागर करती हैं साथ ही आयोजक टीम को भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रेरित किया।

प्रतियोगिता का मूल्यांकन जूरी सदस्य डॉ. नीता माहेश्वरी, डॉ. सीमा एवं श्रीमती रूपा रानी द्वारा, निर्धारित मापदंडों के आधार पर किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवानी पुंडीर (बीबीए प्रथम वर्ष), द्वितीय स्थान तन्नू (बीबीए द्वितीय वर्ष) तथा तृतीय स्थान निहारिका (बीबीए प्रथम वर्ष) ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर डॉ. पी. के. अग्रवाल, डीन, फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड बिज़नेस स्टडीज़ ने विद्यार्थियों को इस प्रकार की सह-पाठ्य गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया और उनकी सृजनात्मकता की सराहना की।
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मदरहुड विश्वविद्यालय, रुड़की, फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड बिज़नेस स्टडीज़ द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन।




