मदरहुड यूनिवर्सिटी मे मनाई गई स्वामी विवेकानंद जयंती

स्वामी विवेकानंद जयंती के रूप मैं मनाये जाने वाले “राष्ट्रीय युवा दिवस” के अवसर पर मदरहुड विश्वविद्यालय, रुड़की, एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार, द्वारा इस दिवस को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्य्म से बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। मदरहुड विश्वविद्यालय, के कुलपति प्रो० (डॉ०) नरेंद्र शर्मा द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर की गयी, कार्यक्रम की शुरुआत में ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें सभी संकायों के 153 छात्र-छात्रोंओ ने भाग लिया। जिसमे फैकल्टी ऑफ लीगल स्टडीज़ से सानिया, फैकल्टी ऑफ एडुकेशन से आर्यन पालीवाल, फैकल्टी ऑफ एग्रीकल्चर से देवांश शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान पर फैकल्टी ऑफ़ साइंस से खुशी पुंडीर रही और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो में जय, फैकल्टी ऑफ़ एग्रीकल्चर, रमीज राजा फैकल्टी ऑफ़ कॉमर्स, सोफिया परवीन एवं खुशी यादव, फैकल्टी ऑफ़ कंप्यूटर साइंस, प्रिया फैकल्टी ऑफ़ एजुकेशन रहे।
इस कार्यक्रम के बाद विश्वविद्यालय के डी ब्लॉक, के सेमिनार हॉल में वाद -विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो निम्न विषय पर रही “आज के युवा समाज के लिए अधिक जिम्मेदार हैं या नहीं ” , “भारत की आर्थिक विकास में युवाओं की भूमिका क्या हो सकती है” “सोशल मीडिया युवाओं के लिए अधिक लाभदायक है या हानिकारक? इस प्रतियोगिता में फैकल्टी ऑफ़ एजुकेशन से आराध्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि अंजलि तोमर बीएससी बेड एजुकेशन डिपार्मेंट ने द्वितीय स्थान और खुशी परमार, एवं ओजस्वी कपूर फैकल्टी ऑफ़ लीगल स्टडीज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इस । इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों और मूल्यों से प्रेरित करना था।

मदरहुड विश्वविद्यालय, रुड़की के कुलपति ने सम्बोधि करते हुए कहा , “आज के युवा हमारे देश का भविष्य हैं। हमें उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन देना होगा ताकि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें। स्वामी विवेकानंद के विचार हमें प्रेरित करते हैं कि हम अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति को सही दिशा में उपयोग करने से ही देश का विकास संभव है।”

इस अवसर पर मदरहुड विश्वविद्यालय, रुड़की के रजिस्ट्रार, अजय गोपाल शर्मा ने कहा, “यह कार्यक्रम युवाओं को अपने विचारों को व्यक्त करने और सीखने का एक अच्छा अवसर है। हमें उम्मीद है कि यह आयोजन उन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान प्राप्त करना ही नहीं है, बल्कि एक अच्छे नागरिक बनना भी है।”

इस अवसर पर मदरहुड विश्वविद्यालय, रुड़की के डीन स्टूडेंट वेलफेयर, डॉ. कृष्णपाल चौहान ने कहा, “हमका खुशी है कि हमारे छात्रों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने विचारों को साझा किया। यह आयोजन न केवल उनकी शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देता है, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास में भी मदद करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे ताकि छात्रों को अपने कौशल को विकसित करने का अवसर मिल सके।”

इस कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने विचारों को साझा किया। विजेता प्रतिभागियों की घोसना डॉ० बबिता सिंह एवं नीरज मालिक ने की । कार्यक्रम का संचालन विवेक कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रो० (डॉ०) जय शंकर प्रसाद श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *