रिपोर्ट रुड़की हब
मंगलौर। मीट की दुकान बंद करवाने गई पुलिस पर हमले का मामला सामने आया है हालांकि पुलिस अधिकारी अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। और मामले में सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद जांच करने की बात कह रहे हैं। वही इस घटना के बाद मौके पर भी लोगों की भीड़ जुटी रही।
कावड़ मेले के दौरान यात्रा रूट और कस्बे के अंदर मीट की दुकान बंद करने के आदेश प्रशासन द्वारा दिए गए थे। जिनकी समय सीमा शिवरात्रि तक थी लेकिन पुलिस को पता लगा कि मानक चौक स्थित शिव मंदिर के समीप मीट की दुकान खोली गई है इसके बाद पुलिस के कुछ कर्मचारी उक्त दुकानों को बंद करवाने गए। बताया गया है कि कुछ मीट व्यापारी पुलिस कर्मियों से उलझ
गए और एक व्यक्ति द्वारा पुलिस से हाथापाई का भी प्रयास किया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीचबचाव किया। वही पुलिसकर्मियों द्वारा सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी गई मौके पर पुलिस बल पहुंचता इससे पहले आरोपी फरार हो गए। अब पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है वही इस संबंध में कस्बा चौकी प्रभारी बलबीर सिंह का कहना है कि सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं अगर ऐसा हुआ है तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।