रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।नगर आयुक्त ने मेयर पति और पुत्र पर निगम के कार्यों में हस्तक्षेप के आरोप लगाए हैं। मामले में एक पत्र भी शहरी विकास निदेशालय और जिलाधिकारी हरिद्वार को भेजा है।
रुड़की नगर आयुक्त राकेश तिवारी ने शहरी विकास निदेशालय उत्तराखंड एवं जिलाधिकारी हरिद्वार को भेजे एक शिकायती पत्र में बताया कि मेयर अनीता अग्रवाल के पति और पुत्र अक्सर नगर निगम कार्यालय/परिसर में मौजूद रहते हैं और सरकारी कार्यों में हस्तक्षेप,गोपनीय पत्रावलियों को अपने पास रखने, कर्मचारियों को मौखिक निर्देश देने एवं नगर निगम के निर्णयों को प्रभावित करने का कार्य करते है। इसके साथ ही नगर आयुक्त ने अधीनस्थों को निर्देशित किया है कि प्रकरण की गभीरता को देखते हुए अपने
पटल अनुभाग से संचालित होने वाले प्रत्येक पत्रावली के पृष्ठों की नंबरिंग की जाए। वहीं इस संबंध में नगर आयुक्त राकेश तिवारी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। वहीं दूसरी ओर मेयर प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल एवं उनके पुत्र शुभम अग्रवाल का कहना है कि ऐसा कोई पत्र उनकी जानकारी में नहीं है।