रुड़की(संदीप तोमर)। पंजाबी समाज व मुस्लिम समाज के साथ ही सर्व समाज में गहरी पकड़ रखने वाले दो माटा बंधुओं ने अपने स्तर से कांग्रेस प्रत्याशी रिशू सिंह राणा के चुनाव अभियान को बड़ी गति दे रखी है। रामनगर निवासी तिलकराज उर्फ दिप्पू माटा व उनके अनुज चिराग माटा लगातार कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में माहौल बनाने में लगे है। माटा भाइयों की मेहनत के बूते अभी तक अनेक लोग विभिन्न प्रत्याशियों को टाटा कर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आ चुके हैं।
जनसम्पर्क व बैठकों के जरिये माटा बंधु लोगों को समझा रहे हैं कि मई 2017 में यशपाल राणा का मेयर पद का कार्यकाल पूरा हुआ था। तब से लेकर आज तक डेढ वर्ष की अवधि में नगर निगम में क्या खेल चल रहा है,वह सब जनता के सामने है। जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत वैंडिग जोन बनने तक तह बाजारी नही वसूले जाने का फरमान राणा का कार्यकाल पूरा होने के बाद आया है तो रुड़की में बिना वैंडिग जोन बने इस तहबाजारी की वसूली पिछले डेढ साल से कौन कर रहा है? जनता को यह सवाल उसके पास वोट मांगने के लिए आने वाले भाजपा नेताओं से जरुर पूछना चाहिए। नगर निगम अपने संसाधनों के लिए धन नही जुटा पा रहा है जबकि हरिद्वार के कई लोग किस आधार पर यहां नियुक्त कर दिये गये है। यदि नियुक्ति ही करनी थी तो अपने रुड़की शहर के लोेगों की,की जाती। माटा बंधुओं के अनुसार डेढ वर्ष की अवधि में एडीबी के कामकाज के कारण शहर में क्या हालात रहे? सबके सामने हैं। इसमें जितने लोग गडढों के कारण मारे गये, क्या उनमें से किसी को भाजपा सरकार द्वारा मुआवजा दिया गया। माटा बंधुओं के अनुसार दरअसल भाजपा केवल लूटना जानती है और इसी लूट को मुकम्मल अंजाम तक पहुंचाने के लिए एक योजना बनाई गयी है। जिसके तहत भाजपा द्वारा शहर में मेयर पद पर दो प्रत्याशी लडाये जा रहे हैं जिनमें एक घोषित है और दूसरा अघोषित है।
भाजपा की इस योजना से सावधान रहने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यह सब भली प्रकार जानते है कि भाजपा के भृष्ट नेताओं से किसी भी रुप में यहां कोई मुकाबला कर सकता है तो वह केवल यशपाल राणा है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए लोगों को पार्टी प्रत्याशी रीशू सिंह राणा को चुनाव में विजयी बनाना चाहिए। यहां ध्यान रहे कि रामनगर में बीती शाम राणा के समर्थन में हुई जनसभा को सफल बनाने में अन्य सभी लोगों के साथ ही इन भाइयों के साथ ही उनकी टीम का भी अहम रोल रहा है। कांवड़ में भंडारे आदि आयोजन व शिव भक्ति को लेकर छोटा गुलशन कुमार के नाम से पहचाने जाने वाले तिलकराज उर्फ दिप्पू माटा ने पूरी ताकत राणा के लिए लगाई हुई है। शिव शक्ति सावन लंगर कमेटी के धीरज चावला व सतपाल सेठी भी उनके साथ इस अभियान में जुटे हैं।
माटा बंधुओं ने राणा के पक्ष में करायी सैकड़ों की विभिन्न प्रत्याशियों को टाटा,टीम के साथ सिर्फ पंजाबी ही नही मुस्लिम वर्ग में भी लगे हैं कांग्रेस प्रत्याशी को मजबूत करने में
