सुनील पटेल
मंगलौर (रुड़की)।।कोतवाली मंगलौर क्षेत्र स्थित MS PROMINENT फाइबर कम्पनी के फोर्मिंग सेक्शन में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन रुड़की की टीम त्वरित रूप से मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग कम्पनी के फोर्मिंग एरिया में लगी थी, जहां विद्युत फिक्सिंग वायर, कन्वेयर, टेसलोन सीट, बेल्ट कन्वेयर, प्लाई आदि भारी मात्रा में सामग्री जलकर राख हो गई। हालाँकि, फायर यूनिट की सक्रियता और कम्पनी स्टाफ के सहयोग से आग को और फैलने से रोक लिया गया। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
घटना के वक्त कम्पनी के प्लांट हेड प्रदीप कुमार स्टाफ के साथ मौजूद थे। कोतवाली मंगलौर का पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा। सौभाग्यवश इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कम्पनी प्रबंधन द्वारा आग से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई गई है। टीम में शामिल अब्दुल जब्बार खां, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, रुड़की,लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा,चालक विपिन सिंह तोमर,चालक मोहन सिंह नेगी,फायरमैन हरिश्चंद्र राणा,फायरमैन जगवीर सिंह मौजूद रहे।