
रिपोर्ट रुड़की हब
रूड़की।।मकर संक्रांति के पावन एवं पुण्य अवसर पर हरिद्वार विश्वविद्यालय द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को साकार करते हुए खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस सेवा कार्यक्रम के माध्यम से विश्वविद्यालय परिवार ने भारतीय संस्कृति, परंपरा एवं सेवा भाव का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।
मकर संक्रांति भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो सूर्य के उत्तरायण होने का प्रतीक है तथा दान, पुण्य और सामाजिक समरसता का संदेश देता है। इसी भाव को आत्मसात करते हुए हरिद्वार विश्वविद्यालय ने आमजन, श्रद्धालुओं एवं जरूरतमंदों के लिए खिचड़ी वितरण का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धा, सेवा और समर्पण की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और स्वयं आगे बढ़कर खिचड़ी वितरण में सहयोग किया। विद्यार्थियों ने भी पूरे अनुशासन एवं सेवा भाव के साथ कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने संदेश में कहा कि इस प्रकार के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं सेवा-आधारित कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों में मानवीय मूल्यों, सामाजिक संवेदनशीलता, सहयोग, करुणा तथा सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को विकसित करना है। शिक्षा के साथ-साथ समाज के प्रति कर्तव्यों को समझना ही सच्ची शिक्षा का उद्देश्य है।
कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता, व्यवस्था एवं अनुशासन का विशेष ध्यान रखा गया। स्थानीय नागरिकों, श्रद्धालुओं एवं लाभार्थियों ने विश्वविद्यालय द्वारा किए गए इस सेवा कार्य की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
खिचड़ी वितरण कार्यक्रम शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। हरिद्वार विश्वविद्यालय भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज सेवा के कार्यों को निरंतर जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है। हरिद्वार विश्वविद्यालय की ओर से कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्वविद्यालय के प्रबंधक सी.ए. एस.के. गुप्ता उपाध्यक्ष नमन बंसल, पी.वी.सी. डॉ. आदेश आर्य, कार्यक्रम संयोजक प्रो. निशा धीमान, डॉ. एकता जैन, डॉ. रविंद्र सैनी, कर्नल देवेंद्र कुमार यादव, रजिस्ट्रार सुमित चौहान, अभिनव भटनागर, प्रो. जितेंद्र चौधरी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मकर संक्रांति के अवसर पर हरिद्वार विश्वविद्यालय द्वारा खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
