रुड़की(संदीप तोमर)। लॉक डाउन का समय प्रधानमंत्री द्वारा 14 अप्रैल तक कर दिए जाने के क्रम में जिलाधिकारी हरिद्वार सी.रविशंकर ने नए निर्देश जारी किए हैं। यहां जनहित में यह निर्देश रुड़की हब आप तक पहुंचाते हुए अपील कर रहा हैं कि इन निर्देशों का पालन करते हुए प्रधानमंत्री की अपील के दृष्टिगत कोरोना के खतरे को देखते हुए घरों में ही रहे। नीचे यह निर्देश आप पढ़ सकते हैं।
W
जानिए 14 अप्रैल तक के लॉक डाउन को लेकर क्या है हरिद्वार जिलाधिकारी के आदेश,मैडिकल स्टोर नही होंगे बंद तो सभी खाद्य सामग्रियों(पशुओं की भी)को लेकर क्या हैं निर्देश,जानिए खबर में….
