
रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।रुड़की नगर निगम क्षेत्र में काम करा रहे विधायक बत्रा वार्ड नंबर 15 की पार्षद नीतू शर्मा प्रस्ताव पर आज भागीरथी कुंज की सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी एडवोकेट विशाल वर्मा एवं अन्य कॉलोनी वासियों द्वारा नारियल फोड़कर व शिलान्यास

पट्टिका का अनावरण कर सड़क निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की सड़क निर्माण को लेकर समाजसेवी एडवोकेट विशाल वर्मा ने नगर विधायक प्रदीप बत्रा से वार्तालाप की और कहां की सड़क के गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आने चाहिए ताकि यह सड़क लंबे समय तक चल सके इस पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की सड़क की गुणवत्ता का 100% ध्यान रखा

जाएगा ताकि सड़क लंबे समय तक चल सके और कॉलोनी वासियों को कई परेशानी न हो इस कार्यक्रम में पार्षद नीतू शर्मा, पार्षद पति हरीश शर्मा, समाजसेवी एडवोकेट विशाल वर्मा, अध्यक्ष अंबिका कर्नल (एमपी) शर्मा, अनुपम नायक, सहित कॉलोनी के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। लोगों ने सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर विधायक प्रदीप बत्रा एवं पार्षद का आभार व्यक्त किया।विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि रुड़की शहर के सभी वार्डों में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने का कार्य लगातार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनसहयोग से शहर के विकास को नई दिशा दी जाएगी।

