कृष्णा देवी मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी

नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की+आज गणेशपुर स्थित सेक्टर रोड स्थित कृष्णा देवी मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल मै जन्माष्टमी पर्व का आयोजन किया गया जिसमें छोटे बालक और बालिकाओं ने कान्हा की ड्रेस पहनी और कार्यक्रम की शुरुआत की वहीं स्कूल के डायरेक्टर पुनीत तोमर ने कहा की इन त्योहारों से हमारी संस्कृति और आस्था का निर्माण होता है और बच्चों को यह शिक्षा बचपन से ही दी जानी चाहिए इसीलिए पर्व को धूमधाम से मनाना चाहिए ताकि छोटे बच्चों में भगवान के प्रति आस्था और समृद्धि और बुद्धि तीनों का निर्माण हो और बच्चे गलत राह को छोड़कर भगवान की कमल चरणों की ओर चले ताकि उन्हें आगे चलकर कठिनाइयों से लड़ने की शक्ति प्रदान हो इस कार्यक्रम में स्कूल की सभी टीचर और प्रिंसिपल भी मौजूद रहे