किसान कुंभ में जुटेंगे देशभर के हजारों किसान

रुड़की: भारतीय किसान यूनियन की ओर से 16 जून से लेकर 18 जून तक रोडीबेल वाला मैदान में किसान कुंभ का आयोजन किया जाएगा। इस कुंभ में देशभर से हजारों की संख्या में किसान शामिल होंगे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
भाकियू के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ने रविवार को प्रशासनिक भवन में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की एक भी नीति ऐसी नहीं है, जिससे किसान को कोई लाभ मिल सके। सरकार किसान को छह हजार रुपये सालाना देने की बात कह रही है, लेकिन इससे किसान का भला होने वाला नहीं है। किसान को कम से कम उसकी फसल का समय से भुगतान दिया जाए। चीनी मिल बंद हुए तीन माह से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन अभी तक किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं हो पाया है। किसान के लिए खेती करना मुश्किल हो गया है। जिस तरह से सेना देश की रक्षा कर रहा है। उसी तरह से किसान भी देश की सेवा कर रहा है। सरकार सांसद, मंत्रियों, विधायकों के वेतन को लगातार बढ़ा दे रही है, लेकिन किसानों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कुंभ को राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत समेत तमाम बड़े पदाधिकारी संबोधित करेंगे। जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा कि हरिद्वार जिले में रेलवे लाइन के लिए ली गई भूमि के एवज में किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया है। इसको लेकर किसान 25 जून से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर देंगे। इस मौके पर कुलदीप सिंह सैनी, ओमप्रकाश, कुनाल सैनी, प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *