कांवड़ यात्रा में बवाल: ब्रेज़ा कार को घेरा, तोड़फोड़-हमला, जानलेवा हमले में तीन गिरफ्तार


रिपोर्ट रुड़की हब
बहादराबाद (हरिद्वार) –
बुधवार शाम करीब 6:20 बजे, क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने उस वक़्त माहौल गरमा गया जब HR 11 R 3043 नंबर की ब्रेज़ा कार और कांवड़ लेकर जा रहे श्रद्धालुओं के बीच मामूली सी साइड को लेकर विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ा कि गुस्साए कांवड़ियों ने कार पर लाठियों-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया और चालक को जान से मारने की नियत से पीट डाला।

कार चला रहे मुकेश निवासी शामली को भीड़ से किसी तरह थाना बहादराबाद पुलिस टीम ने बचाया और शांतरशाह चौकी पहुंचाया। हालात बिगड़ते देख प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह राठौड़ तत्काल मौके पर फोर्स लेकर पहुँचे और बवाल को शांत कराया। पुलिस उपाधीक्षक ज्वालापुर भी मौके पर मौजूद रहे।

घायल चालक को तुरंत रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पीड़ित की तहरीर पर बहादराबाद थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया:

आशु कुमार, निवासी ननौता, सहारनपुर
ऋतिक, निवासी मोहल्ला मोहम्मद गौरी, गंगोह
रवि कुमार, निवासी हमजागढ़, गंगोह

इस पूरी कार्रवाई में पुलिस टीम के कई अधिकारी शामिल रहे, जिनमें एसएसआई प्रदीप राठौर, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार, अमित नौटियाल, करम सिंह चौहान, अंकित, चंदन सिंह चौहान, संतोष रावत, वीरेंद्र चौहान और मुकेश नेगी शामिल रहे।

पुलिस की अपील:
कांवड़ यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं और आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। पुलिस ने साफ किया है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *