रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।कारगिल विजय दिवस के अवसर पर HDFC म्युचुअल फंड द्वारा रुड़की के एक निजी होटल में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में सेना के रिटायर्ड अधिकारियों और पूर्व सैनिकों को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान के साथ की गई। इस अवसर पर म्युचुअल फंड के प्रतिनिधियों ने बताया कि देश की सेवा में लगे जवान कई बार अपनी ड्यूटी में इतने व्यस्त रहते हैं कि उनके पास जरूरी निवेश योजनाओं और लाभों की जानकारी तक नहीं पहुंच पाती। इस कार्यक्रम का उद्देश्य इन्हीं सूचनाओं को सेवानिवृत्त सैनिकों तक पहुंचाना था।
बैंक अधिकारी दीपक सिंह पुंडीर, जो मूल रूप से रुड़की निवासी हैं और वर्तमान में गाजियाबाद में कार्यरत हैं, उन्होंने विशेष रूप से इस आयोजन को अपने होमटाउन में करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि SEBI द्वारा ऐसे जन-जागरूकता कार्यक्रमों को आयोजित करने का निर्देश दिया गया है, ताकि लाभकारी योजनाएं समाज के उन वर्गों तक भी पहुंच सकें जो सामान्यत: इससे वंचित रह जाते हैं।
दीपक पुंडीर ने सभी रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर्स और जवानों को सम्मानित कर उनका आभार जताया और HDFC म्यूचुअल फंड की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी साझा की। उन्होंने कहा कि यह दिन देश के उन वीर सपूतों को समर्पित है जिन्होंने कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति दी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने शहीदों को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कारगिल शहीदों को HDFC म्यूचुअल फंड का नमन,जरूरी निवेश योजनाओं का सैनिकों को कैसे मिलेगा लाभ – रिटायर्ड सैनिकों का किया सम्मान
