रुड़की(संदीप तोमर)। कृष्णानगर क्षेत्र में एक जमीन को लेकर लंढौरा चैयरमैन शहजाद खान व क्षेत्र के भाजपा नेता संजय कश्यप के बीच चल रहे विवाद में आज न्यायालय की ओर से नियुक्त अमीन ने मौका मुआयना किया तथा कागजों की पड़ताल की। अमीन द्वारा 27 नवम्बर को कोर्ट में रिपोर्ट दी जायेगी।
करोड़ों रुपये की उक्त जमीन पर पिछले दिनों नगर निगम की ओर से मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में पार्क निर्माण के लिए शिलान्यास कराया गया था। इसके बाद नगर पंचायत लंढौरा के चैयरमैन मौ.शहजाद खान ने इस जमीन के खुद की होने का दावा करते हुए कई वर्ष पूर्व इसकी खरीद का दावा किया था। क्षेत्र की पार्षद शिवानी कश्यप के देवर भाजपा नेता संजय कश्यप शहजाद खान के दावे को झूठा बताते हुए सामने आ खड़े हुए थे। जबकि शहजाद खान ने जहां संजय पर मामला निपटाने के नाम पर जहां कथित रूप से दस लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया था,वहीं संजय कश्यप ने शहजाद खान पर कथित रूप से मौके पर दबंगई करने का आरोप लगाया था। दोनों पक्ष पुलिस को तहरीर दी चुके हैं। क्षेत्र के विधायक देशराज कर्णवाल की पत्नी वैजयंती माला भी संजय पक्ष के साथ कोतवाली पहुंची थी। इस मामले को लेकर शहजाद खान ने कोर्ट की शरण ली थी। जिस पर अदालत ने पिछले दिनों संजय कश्यप,शिवानी कश्यप के साथ ही मेयर गौरव गोयल व एमएनए नूपुर वर्मा को नोटिस जारी कर अमीन की नियुक्ति कर दी थी। कोर्ट की ओर से नियुक्त अमीन रामप्रीत पासवान ने आज मौके पर आकर मुआयना करने के साथ ही कागजों की पड़ताल की। इस दौरान दूसरे पक्ष के कुछ लोगों के साथ ही शहजाद खान व उनके अधिवक्ता प्रवीण तोमर मौजूद रहे।
कृष्णानगर में विवादित जमीन का कोर्ट अमीन ने किया मौका मुआयना,27 नवम्बर को कोर्ट में देनी है रिपोर्ट
