रिपोर्ट रुड़की हब
हरिद्वार/रुड़की।
रुड़की में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर सख्ती दिखाते हुए कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में कोतवाली रुड़की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कुल 11 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। बरामद बाइकों में हरिद्वार, मुज़फ्फरनगर और सहारनपुर से चोरी की गई मोटरसाइकिलें शामिल हैं।
चेकिंग के दौरान दबोचे गए आरोपी
31 जुलाई की रात सोलानी पुल के पास नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी रुड़की सहित अन्य शहरों से बाइक चुराकर उन्हें बाग में छिपाते थे और फिर नंबर प्लेट बदलकर सस्ते दामों में बेचते थे।
नक्शा बनाकर करते थे प्लानिंग
गिरफ्तार आरोपी दिनेश कुमार (ग्राम कीरतपुर, शाहजहांपुर), नदीम (सफरपुर, रुड़की) और प्रदीप कुमार (मुण्डलाना, हरिद्वार) ने पूछताछ में बताया कि वे शौक पूरे करने के लिए बाइकों की चोरी करते थे। इस गिरोह का मास्टरमाइंड दिनेश है जो गोशाला में काम करता है, जबकि नदीम शटरिंग और प्रदीप खेती का कार्य करता है।
बरामदगी में शामिल मोटरसाइकिलें
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 11 बाइकें बरामद की हैं, जिनमें कुछ पर पुराने नंबर प्लेट थे तो कुछ बिना नंबर के खड़ी की गई थीं। अधिकांश बाइक्स स्प्लेंडर मॉडल की हैं।
FIR विवरण
मुकदमा अपराध संख्या 265/2025 – धारा 303(2) BNS
मुकदमा अपराध संख्या 266/2025 – धारा 303(3) BNS
चोरी की दो घटनाएं जो खुलासे की वजह बनीं:
चोपाटी बाज़ार से आर्यन पुत्र राजीवन की बाइक चोरी
रविदास घाट से रितिक पुत्र रमेश की बाइक चोरी
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
प्रभारी निरीक्षक: मनीभूषण श्रीवास्तव
निरीक्षक: लोकपाल परमार, ध्वजवीर सिंह
उपनिरीक्षक: अषाढ सिंह पंवार
हेड कांस्टेबल: नूर हसन, विरेश खत्री, प्रवीन
कांस्टेबल: भूपेन्द्र, सुरेश तोमर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में गठित इस विशेष टीम ने डिजिटल सर्विलांस, मैन्युअल पुलिसिंग और मुखबिरों के जरिए आरोपियों तक पहुँच बनाई।