होटल कैसल व्यू को रुड़की में मिला प्रथम स्थान स्वच्छता सर्वेक्षण में मारी बाजी

नितिन कुमार रुड़की हब
स्वच्छ सर्वेक्षण में इस बार रुड़की के होटल कैसल व्यू ने मारी बाजी हासिल किया प्रथम स्थान होटल के मालिक प्रणय राणा ने बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी हमने अपने होटल की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया है हाल ही में कोरोनावायरस का माहौल है इसके मद्देनजर भी होटल में तमाम तरह की सावधानी और साफ सफाई के इंतजाम किए जा रहे हैं हमारा होटल आगे भी प्रथम स्थान पर रहे इसके लिए विशेष ध्यान रखा जाएगा प्रणय राणा ने बताया कि हम कस्टमर के सेटिस्फेक्शन और उत्तम क्वालिटी का खाने के साथ-साथ होटल के सभी रूम और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हैं यही कारण है कि इस बार भी नगर निगम नियर में प्रथम स्थान का दर्जा दिया है और इसे हम हर साल प्रकार रखने की पूरी कोशिश करेंगे