रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।ग्राम पंचायत हथियाथल में किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जोनी पाल ने एक सराहनीय पहल की। अनुसूचित समाज के जरूरतमंद किसानों को फसल सुधारने के लिए कृषि विभाग की योजनाओं के तहत स्प्रे मशीन, उत्तम गुणवत्ता की खाद, और कीटनाशक दवाइयों का वितरण कराया गया।
इस वितरण कार्यक्रम में ग्रामीणों ने जोनी पाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार हो रही मौसम की मार और कीट प्रकोप के चलते फसलें प्रभावित हो रही थीं, ऐसे में यह सहायता उनके लिए संजीवनी साबित होगी।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जोनी पाल ने बताया कि वे आगे भी किसानों की हरसंभव मदद करते रहेंगे और सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा।
इस पहल से न केवल किसानों को राहत मिली है, बल्कि यह ग्राम पंचायत में विकास की सकारात्मक दिशा की ओर एक ठोस कदम भी साबित हो रहा है।
हथियाथल में फसलों की सेहत सुधारने उतरे जोनी पाल, वितरित करवाई स्प्रे मशीन और खाद
