बगैर हार्वेस्टिंग सिस्टम के नहीं पास होंगे नक्शे
नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की- यदि आपके मकान के नक्शे में रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम और भूकंपरोधी को ध्यान में नहीं रखा गया है तो नक्शा पास नहीं होगा। नगर निगम मकान के नक्शे पर तभी एनओसी देगा, जब मकान का नक्शा भूकंपरोधी होगा और उसमें रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम दर्शाया गया होगा। केंद्रीय आपदा प्रबधंन की ओर से जारी निर्देश के बाद नगर निगम रुड़की ने यह व्यवस्था लागू कर दी है।
इस व्यवस्था के तहत जो भी नए आवास बनेंगे उसमें रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम अनिवार्य रुप से बनाना होगा। इसके अलावा मकान नक्शा भूकंपरोधी होगा। इसके बाद ही नगर निगम नक्शे पर अपनी एनओसी देगा। नगर निगम रुड़की एई रजित कोटियाल ने बताया कि उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। इसको देखते हुए भूकंपरोधी आवास अनिवार्य कर दिए गए हैं। वहीं जल संरक्षण के लिए आवासों में हार्वेस्टिग सिस्टम अनिवार्य कर दिया गया है। इसके बिना अब कोई नया भवन नहीं बनेगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय आपदा प्रबंधन की ओर से जारी दिशा निर्देशों के बाद यह व्यवस्था लागू की गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले सभी आवास अब भूकंपरोधी ही बनेंगे। उनमें जल संरक्षण के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम लगाया जाएगा।