हरिद्वार यूनिवर्सिटी में ‘दीक्षारंभ’ ओरिएंटेशन प्रोग्राम का शुभारंभ


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।हरिद्वार यूनिवर्सिटी रूडकी में प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए “दीक्षारंभ” ओरिएंटेशन कार्यक्रम’ हर्षाेल्लास के साथ प्रारम्भ हुआ, कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष सी. ए. एस. के. गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री नमन बंसल, कुलपति प्रो. डी. बी. सिंह, प्रो वाइस चांसलर प्रो. रमा भार्गव एवं प्रो0 आदेश आर्य, निदेशक प्रो. विपिन सैनी, रजिस्ट्रार श्री सुमित


चौहान, तथा कर्नल डी. के. यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। हरिद्वार विश्वविद्यालय में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित “दीक्षारंभ” ’ओरिएंटेशन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली, शैक्षणिक वातावरण तथा अनुशासन एवं मूल्य आधारित शिक्षा से अवगत कराना है। इस शुभ अवसर पर नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय की कार्य प्रणाली को गंभीरता से समझा तथा उसे अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प भी लिया। हरिद्वार विश्वविद्यालय परिवार ने छात्र-छात्राओं का हार्दिक स्वागत करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ

प्रेषित करते हुए सभी ने छात्रों को मेहनत, अनुशासन और दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस शुभ अवसर पर हरिद्वार विश्वविद्यालय के अध्यक्ष सी. ए. एस. के. गुप्ता ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि वे हर समय विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर साझा करते हुए कहा कि “आज से मैं आप सभी का संरक्षक अभिभावक हूँ, किसी भी समस्या को निसंकोच मुझसे साझा कर सकते हैं।”

हरिद्वार विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष श्री नमन बंसल ने भी अपने आशीर्वचन से छात्रों को प्रेरित किया तथा अपने विचार रखते हुए “शिक्षा और दीक्षा” के अंतर को स्पष्ट किया तथा छात्रों को जीवन में मूल्य आधारित शिक्षा अपनाने की प्रेरणा दी। कुलपति प्रो. डी. बी. सिंह ने विद्यार्थियों का स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। प्रो. आदेश आर्य ने बताया कि तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम में देश-विदेश की प्रतिष्ठित संस्थाओं जैसे ज्ब्ैए प्ठडए ै।ैए ।कवइमए प्प्ज्ए के विशेषज्ञ तथा मोटिवेशनल स्पीकर्स छात्रों को प्रेरित करेंगे और उद्योगों की आवश्यकताओं से अवगत कराएँगे। प्रो. रमा भार्गव ने अपने करुणामयी शब्दों से सभी को आत्मीयता का अनुभव कराया।

कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. एकता जैन और डॉ. स्वाति शर्मा ने किया। ओरिएंटेशन प्रोग्राम के तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में विविध शैक्षणिक और प्रेरणादायी सत्र आयोजित किए जाएँगे। हरिद्वार विश्वविद्यालय में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित ’ओरिएंटेशन कार्यक्रम’ हर्षाेल्लास के साथ प्रारम्भ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली, शैक्षणिक वातावरण तथा अनुशासन एवं मूल्य आधारित शिक्षा से अवगत कराना है। इस शुभ अवसर पर नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय की कार्य प्रणाली को गंभीरता से समझा

तथा उसे अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प भी लिया। विश्वविद्यालय परिवार ने उनका हार्दिक स्वागत करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। इस अवसर पर कुलपति महोदय सहित विभिन्न विभागों के अधिष्ठाता एवं संकाय सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने छात्रों को मेहनत, अनुशासन और दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *