रिपोर्ट रुड़की हब
हरिद्वार।।सावन के दूसरे रविवार को हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मां मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई। हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। मृतकों में दो ने मौके पर ही दम तोड़ा, जबकि चार की अस्पताल ले जाते समय मौत हुई। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है।
घटना उस वक्त हुई जब मंदिर की सीढ़ियों पर श्रद्धालु भारी संख्या में चढ़ रहे थे। अचानक हुई धक्का-मुक्की ने भगदड़ का रूप ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे और स्थिति बेकाबू हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल, एंबुलेंस और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। भीड़ को नियंत्रित किया गया और मंदिर परिसर को खाली कराया गया। लगभग दो घंटे तक राहत कार्य जारी रहा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही, उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी गई है।
प्रशासन की अपील: श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें और मंदिर में दर्शन के दौरान प्रशासन द्वारा तय दिशा-निर्देशों का पालन करें।
हरिद्वार: मां मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल*
