रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कांग्रेस के हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी श्री वीरेंद्र रावत के नाम से एक फर्जी ऑडियो वायरल होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों मे आक्रोश है
आक्रोशित कांग्रेस पदाधिकारी बड़ी संख्या में गंगनहर कोतवाली, रुड़की पहुंचे और इस मामले में पुलिस को तहरीर सौंपकर तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि यह ऑडियो जनता को गुमराह करने और कांग्रेस नेता वीरेंद्र रावत जी की छवि को प्रभावित करने के उद्देश्य से वायरल किया गया है।
इस मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की निगरानी और ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है जो समाज में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द आरोपियों की पहचान कर उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष, कलीम खान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रवण गोस्वामी, सुभाष सैनी, पार्षद चारु चंद्र, विशाल शर्मा, मकसूद हसन, एड. दिनेश धीमान, सचिन सोनकर, सुधीर कुमार, कमलेश कुमार आदि कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।
हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत की वायरल ऑडियो मामले मे कांग्रेस पदाधिकारियों ने दी तहरीर, जांच की करी मांग
