
रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की: रुड़की-लक्सर मार्ग स्थित ढाडेरा के गौतम फार्म हाउस पर लोहड़ी और मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों और बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
संस्था के संचालक डॉ. ब्रजमोहन शर्मा, कार्यक्रम संयोजक अंकुर गौतम और तरुण शर्मा ने बताया कि इस पावन पर्व के उपलक्ष में नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। कार्यक्रम में क्षेत्र के बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान
प्रतियोगिता के समापन पर संस्था द्वारा सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को नकद पुरस्कार और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने कहा कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और अपनी संस्कृति से जोड़ना है।
विधायक उमेश कुमार ने दी शुभकामनाएं
कार्यक्रम में खानपुर विधायक उमेश कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की सराहना की और समस्त क्षेत्रवासियों को लोहड़ी व मकर संक्रांति की बधाई दी। उन्होंने कहा कि त्योहार हमारे समाज में आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हैं।
