(रुड़की हब की खबर का असर) दलित विधायक के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर मुकदमें में फंस सकते हैं मेयर समर्थक,तहरीर पर पुलिस जांच शुरू

गौरव वत्स रुड़की हब




रुड़की हब की खबर का बड़ा असर हुआ है कल एक खबर हमने प्रकाशित की थी जिसमें सोशल मीडिया पर झबरेडा विधायक देशराज कार्नवाल के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी मेयर समर्थकों द्वारा की जा रही थी जिसमें विधायक जी को नशेड़ी भंगेडी जैसे आपत्ति शब्दों का प्रयोग बताया जा रहा था जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था । खबर रुड़की हब ने प्रकाशित की थी आज विधायक देशराज कार्नवाल के समर्थकों ने सिविल लाइन कोतवाली में मेयर समर्थकों के खिलाफ तहरीर दी है ।रुड़की हब से बातचीत में उन्होंने बताया कि विधायक के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हमने कोतवाली प्रभारी राजेश शाह से बात की जिसमें उन्होंने बताया कि अभी मामले की जांच चल रही है उसके बाद जो भी करवाइए होगी वह कि जाएगी अब देखने वाली बात यह होगी मेयर अपने समर्थकों के लिए क्या करते हैं फिलहाल सोशल मीडिया पर राजनीति गरमाई हुई है और यह किस दिशा में जाती है आने वाले समय में ही पता चलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *