रिपोर्ट रुड़की हब
हरिद्वार – जिला अधिकारी हरिद्वार ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए जनपद में 14 अगस्त को सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। यह निर्णय मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी ताज़ा पूर्वानुमान और ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए लिया गया है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि जनपद के कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। पिछले कई दिनों से पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के कारण नदियों और नालों का जलस्तर पहले से ही बढ़ा हुआ है। ऐसे में तेज बारिश से जलस्तर में और तेजी से वृद्धि हो सकती है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति और जन-धन की हानि की आशंका बढ़ जाती है।
जिला अधिकारी ने आदेश में स्पष्ट किया कि यह निर्णय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लिया गया है। उनका कहना है कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और जनहित को सर्वोपरि रखते हुए यह कदम उठाना आवश्यक था।
प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान बच्चे घर से बाहर न निकलें। साथ ही, आम जनता को भी नदी-नालों, पुलों व जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहने की सख्त सलाह दी गई है।
आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें और जिला प्रशासन लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए हैं। राजस्व, पुलिस और नगर निकायों के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसके अलावा, राहत एवं बचाव दलों को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।
जिला अधिकारी ने कहा कि मौसम विभाग से प्राप्त हर अपडेट को प्रशासन गंभीरता से ले रहा है और स्थिति के अनुसार आगे के फैसले भी लिए जाएंगे। उन्होंने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और केवल प्रशासन द्वारा जारी सूचनाओं पर भरोसा करने की अपील की।