धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक बना गणेशोत्सव-चैरब जैन


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।गणेश चौक सेवा समिति (रजि.) रुड़की द्वारा 33वें गणेशोत्सव मेला एवं शोभायात्रा का भव्य आयोजन गणेश चौक पर किया गया। दो दिवसीय इस महोत्सव की शुरुआत गणपति पूजन से हुई, जिसके मुख्य यजमान फोनिक्स यूनिवर्सिटी के निदेशक चैरब जैन रहे।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान गणपति प्रथम पूज्य देवता हैं और उनकी पूजा के साथ ही सभी कार्यों की शुरुआत होती है।

मेले का उद्घाटन नगर निगम की मेयर अनीता अग्रवाल व मेयर प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। मेयर ने कहा कि आज गणेश महोत्सव हमारी धार्मिक संस्कृति की पहचान बन चुका है और अब पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाने लगा है, जो सनातन धर्म की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेगा।

सांध्यकालीन मुख्य आरती में पहुंचे नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने 32 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहे मेले की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक व धार्मिक आयोजन समाज में खुशी और एकता का संदेश देते हैं।

कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष बलजीत सिंह रावत, महामंत्री हेमंत कपूर, कोषाध्यक्ष अमरदीप गर्ग, उपाध्यक्ष बुलचंद गोयल, कमलदीप त्यागी, सुशील शर्मा, संयुक्त मंत्री गोपाल धीमान, नीरज गोयल, आकाशदीप त्यागी, संगठन मंत्री चौ. सतपाल सिंह, श्रीमती संतेष त्यागी, श्रीमती शकुन्तला धीमान, ऑडिटर मुकेश धीमान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अध्यक्ष बलजीत सिंह रावत ने बताया कि कल भगवान गणपति की भव्य शोभायात्रा बैंड-बाजों और झांकियों के साथ निकाली जाएगी, जिसका शुभारंभ होटल सेन्ट्रम के निदेशक हंसराज सचदेवा करेंगे। नगर भ्रमण के बाद शोभायात्रा का समापन गंगनहर गणेशपुर पुल पर प्रतिमा विसर्जन के साथ होगा।

यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि समाज में आपसी भाईचारे और एकजुटता का संदेश भी देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *