स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ के मौके पर मां तुझे प्रणाम अभियान के तहत देहरादून में अमर उजाला और सेंचुरियन डिफेंस अकादमी के संयुक्त आयोजन के तहत विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। वहीं, अमर उजाला और इंडियन ऑयल की ओर से बाइक रैली का आयोजन किया गया।
देशभक्ति की अलख जगाने के साथ ही लोगों को सामाजिक सरोकारों से जुड़ने के इस प्रयास में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। लोगों ने खूब उत्साह के साथ जश्न-ए-आजादी मनाई। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी रैली का आयोजन किया गया। बल्लूपुर चौक से सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी के छात्र विशाल तिरंगा यात्रा लेकर निकले। इसके साथ ही एकेडमी के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी। यात्रा को मेयर सुनील उनियाल गामा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का समापन चौधरी फॉर्म हाउस पर हुआ। कार्यक्रम में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र पुंडीर, सेंचुरियन डिफेंस अकादमी के चेयरमैन शिशिर दीक्षित, देहरादून क्रिकेट अकादमी के डॉ. जेएस सचान बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।
तिरंगा रैली के मुख्य सहयोगी सेंचुरियन डिफेंस अकादमी, हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दून बंद कॉपलेक्श पैंटा रियलटोर प्राइवेट लिमिटेड, बलूनी क्लासेस, जेबीआईटी, हाइप और क्रिकेट क्लब ऑफ देहरादून, हेल्थ पार्टनर कैलाश हास्पिटल, जोगेंद्र पुंडीर फाउंडेशन रहे।
वहीं, स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के साथ बाइक रैली का आयोजन का मकसद लोगों को यातायात नियमों और व्यवस्था के प्रति जागरूक करना था। रैली आज सुबह नौ बजे अमर उजाला कार्यालय पटेलनगर से शुरू होकर कारगी चौक, आईएसबीटी, निरंजनपुर मंडी होते हुए वापस कार्यालय में संपन्न हुई।
रैली से पहले कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। रैली में भाग लेने के लिए बाइक के साथ ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट अनिवार्य किया गया था। शहर के अलग-अलग चौराहों पर रैली में शामिल लोगों का स्वागत किया गया।
