रुड़की(संदीप तोमर)। केंद्र व राज्य सरकार से कोरोना को लेकर मिले निर्देशों के क्रम में हरिद्वार जनपद में समस्त मंदिरों,मस्जिदों,गुरुद्वारों एवं गिरिजाघरों या फिर अन्य सत्संग स्थलों पर सामूहिक पूजा/नमाज आदि पर आगामी दस दिन के लिए रोक लगा दी गयी है।

आज तहसील सभागार में इस सम्बंध में सभी धर्मों के धर्माचार्यों की एक बैठक एएसडीएम गोपाल सिंह चौहान द्वारा ली गयी और उन्हें जिलाधिकारी के आदेश से अवगत कराया। उन्होंने सभी धर्माचार्यों को बताया कि कोरोना को लेकर सबसे बड़ा खतरा यही है कि लोग कहीं एक साथ जमा न हों,इसीलिए 22 मार्च को भी जनता कर्फ्यू प्रधानमंत्री के आह्वान पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में पूजा/नमाज आदि को लेकर उक्त निर्देश मिले हैं। आगामी दस दिन तक सभी धर्मों के पूजा स्थल पर वहां के जो पुजारी,मौलवी या चर्चा के फादर आदि खुद पूजन/नमाज/प्रार्थना करें,सामूहिक रूप से न हो। इस अवसर पर अनेक धर्म गुरु मौजूद थे।