रुड़की(संदीप तोमर)। टिकट वितरण को लेकर नाराज कांग्रेस परिवार को मनाने में पूर्व मेयर यशपाल राणा सफल रहे हैं। बीती रात्रि से शुरू हुआ यह सिलसिला आज राणा के लिए तब सुखद अंत की ओर बढ़ गया, जब नामांकन करने वाले तमाम कांग्रेसी नेताओं ने अपने पर्चे वापस ले लिए। यह सभी नेता खुले तौर पर और मन से कांग्रेस प्रत्याशी रेशू सिंह राणा के लिए काम करेंगे या नहीं?यह जहां आगे देखने वाली बात होगी। वहीं कम से कम फिलहाल इस मुहिम के सफल हो जाने से राणा खेमे में खुशी का माहौल है। यशपाल राणा से जुड़े जितेंद्र पंवार ने दावा करते हुए बताया कि मेयर पद के लिए नामांकन करने वाली कांग्रेसी नेत्री रश्मि चौधरी, ओम प्रकाश सेठी, अशोक चौहान, सचिन गुप्ता, रजनीश शर्मा, हंसराज सचदेवा, आशीष सैनी, व श्याम सिंह नागयान ने अपने पर्चे वापस ले लिए हैं।
बहरहाल बताया गया है कि वरिष्ठ नेता डॉक्टर संजय पालीवाल, कांग्रेस नेता एवं पूर्व चेयरमैन दिनेश कौशिक व महानगर अध्यक्ष सलीम खान आदि का इस मुहिम में सहयोग रहा
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]