रुड़की(संदीप तोमर)।महात्मा ज्योतिबा फूले सैनी धर्मशाला में कांग्रेसजनों द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस को ‘संकल्प दिवस’ कार्यक्रम के रुप आयोजित किया गया। इस अवसर पर समस्त कांग्रेसजनों ने कांग्रेस को मजबूत करने का और जनता के बीच में कांग्रेसी विचारधारा को स्थापित करने का संकल्प लिया।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस अवसर पर कांग्रेस नेता श्याम सिंह नाग्यान ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जनता के बीच में जाकर उनसे जुड़े मुद्दों को लेकर संघर्ष करना होगा।
रुड़की महानगर महामंत्री हेमेंद्र चौधरी ने कहा कि आगामी समय में देश के सामने अनेक चुनौतियां है जिसमें देश की जनता के साथ कांग्रेसका प्रत्येक कार्यकर्ता खड़ा दिखाई देगा।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोऑर्डिनेटर आशीष सैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में संवाद और बूथ मैनेजमेंट को मजबूत करने के लिए काम किया जाएगा। साथ ही आगामी चुनाव की चुनौतियां और बैलेट मशीन के विषय पर भी चुनाव आयोग में दबाव बनाकर निष्पक्ष चुनाव का प्रयास किया जाएगा।
‘संकल्प दिवस’ कार्यक्रम की अध्यक्षता रतिराम शास्त्री एवं संचालन विपिन चौधरी ने किया। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह सैनी, ई. फूलकुमार, डी. पी. गुप्ता, एम. एन. सक्सेना, मौ. असलम, संजय सैनी, जसविंदर सिंह, दिनेश कुमार, विशाल वर्मा, अफजल कुरैशी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।