झबरेड़ा क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में विजिलेन्स की बड़ी कार्यवाही, बिजली चोरी के 41 केस पकडे, बिजली चोरों में मचा हड़कंप*


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।
।ऊर्जा निगम बिजली चोरी के खिलाफ समय समय पर अभियान चलाता रहता है आज सुबह सवेरे देहरादून से पहुंची विजिलेन्स और ऊर्जा निगम की टीम ने भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ आधा दर्जन गांव में बिजली चोरी पकड़ी। विजिलेन्स की टीम की इस कार्यवाही से ग्रामीणों में दिनभर हड़कंप मचा रहा। ऊर्जा निगम की टीम ने भलसवा, सुनहटी, डेलना, नगला कुबड़ा और

मुलेवाला आदि गांव में छापेमारी कर 41बिजली चोरी के मामले पकड़े जिसके बाद टीम सभी बिजली चोरों के खिलाफ अब ऊर्जा निगम की टीम केस दर्ज कराने में जुट गई है। इस मौक़े पर विजिलेन्स टीम के एस डी ओ विकास कुमार, जे ई अनिता, सपना, ऊर्जा निगम के सहायक अभियंता अंजीव राणा, एस डी ओ रिज़वान अली, एस डी ओ आकाश सैनी, जे ई वसीम अहमद, अवर अभियंता संजीव कुमार, प्रमोद कुमार, अवर अभियंता जम्मन सिंह, अशोक कुमार, सौरभ सिंह भाटी,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *