चैंपियन ने वकील के जरिये विधायक देशराज कर्णवाल को भिजवाया मानहानि का नोटिस

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

रुड़की(संदीप तोमर)। खानपुर भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन व झबरेड़ा भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल के बीच जारी राजनीतिक लड़ाई कोर्ट कचहरी में पहुंच गई है। विधायक देशराज कर्णवाल की पत्नी वैजयंती माला ने जहां चैंपियन के 3 समर्थकों के खिलाफ कोतवाली सिविल लाइन रुड़की में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है,वहीं विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने वकील प्रवीण तोमर के जरिये देशराज कर्णवाल को मानहानि का नोटिस भिजवाया है। नोटिस में 15 दिन का समय देते हुए विधायक देशराज कर्णवाल को कहा गया है कि उनके द्वारा कथित रूप से विधायक चैंपियन की जो मानहानि की गई है उसे लेकर वह खंडन कर दे अन्यथा उनके विरुद्ध मानहानि का वाद अदालत में दायर किया जाएगा।
अधिवक्ता प्रवीण तोमर द्वारा झबरेड़ा भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल को भेजे नोटिस में आरोप लगाया गया है कि विधायक देशराज कर्णवाल ने कथित रूप से मीडिया व आम स्थान पर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ बयानबाजी करते हुए उनकी मानहानि की। नोटिस में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को यूथ आईकॉन बताते हुए कहा गया है कि आज विधायक चैम्पियन अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे तो इसी दौरान उन्हें लक्सर निवासी फूलमती वाल्मीकि व पूर्व चेयरमैन भीम सिंह ने बताया कि उनके खिलाफ अखबार में विधायक देशराज कर्णवाल ने बहुत आपत्तिजनक बात करते हुए उनकी मानहानि की है। अधिवक्ता प्रवीण तोमर के अनुसार उनके व्यवहारी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने उन्हें बताया कि विधायक देशराज कर्णवाल कथित रूप से इसी प्रकार कई अन्य महान हस्तियों के खिलाफ भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं और उनके द्वारा कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती इंदिरा हरदेश व भगवानपुर विधायक ममता राकेश के खिलाफ भी उनके पुतले फुंकवाते हुए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था। नोटिस में कहा गया है कि इस प्रकार से कथित रूप से यह उनकी आदत बन गया है विधायक देशराज को जारी नोटिस में उन्हें इस बाबत 15 दिन का समय देते हुए उनसे कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ की गई टिप्पणियों का खंडन करने के लिए कहा गया है। अन्यथा की स्थिति में उनके खिलाफ मानहानि का वाद अदालत में दायर करने की चेतावनी इस नोटिस में अधिवक्ता प्रवीण तोमर द्वारा दी गई है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *