[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रुड़की(संदीप तोमर)।पुलिस महानिदेशक के आदेश पर प्रदेश भर के थाना कोतवालियों में सीसी टीवी कैमरे लगाने के क्रम में शहर की गंगनहर कोतवाली में यह काम तेजी से जारी है।
गंगनहर कोतवाली में चार सीसी टीवी कैमरे लगेंगे। इसके लिए स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि हवालात,बरामदा,कोतवाली प्रांगण व एसएसआई कक्ष के समीप यह कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों के लगने से कोतवाली की सभी गतिविधियों पर निगाह रखी जा सकेगी। कोतवाली आने वाले फरियादियों को भी पारदर्शिता का लाभ इन कैमरों से मिल सकेगा। राजेश साह की देख रेख में यह काम तेजी से चल रहा है। उधर सिविल लाइन कोतवाली में भी कैमरे लग रहे हैं।
कोतवाली गंगनहर में सीसी टीवी लगने का काम जारी,चार कैमरे लगेंगे
