नितिन कुमार
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र अगले महीने 11 फरवरी से 22 फरवरी तक चलेगा. लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बार बजट सत्र जल्दी किया जाएगा. राज्य कैबिनेट की मीटिंग में इसके साथ ही कुल 9 निर्णय लिए गए. उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र अगले महीने 11 फरवरी से 22 फरवरी तक चलेगा. लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बार बजट सत्र जल्दी किया जाएगा. राज्य कैबिनेट की मीटिंग में इसके साथ ही कुल 9 निर्णय लिए गए. सरकार ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों पर फ़िल्म बनाने का निर्णय लिया है. फ़िल्म का निर्माण नेशनल जियोग्राफ़िक चैनल द्वारा किया जाएगा. इसके लिए डेढ़ करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. इसके अलावा राजकीय अनाथालय में रह रहे बच्चों को राज्य में नौकरियों में 5 % छैतिज आरक्षण देने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा
भेड़ों की नस्ल सुधारने के लिए 6 करोड़ रूपये की लागत से आस्ट्रेलिया से उच्च श्रेणी की मेरीनो भेड़ आयात करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा
राज्य कर्मचरियों को सातवें वेतनमान का 6 महीने का बक़ाया एरियर देने का निर्णय भी लिया गया है.
पैराग्लाइडिंग नियमावाली में संसोधन करते हुए 50 घंटों के बजाए 50 किलोमीटर की न्यूनतम अहर्ता रखी गई है. हल्द्वानी मेडिकल कोलेजों में 46 अस्थाई पदों के सृजन को भी मंजूरी दी गई है. पुलिस सेवा नियमवाली में संशोधन करते हुए सर्विस प्रमोशन में विकल्प मांगने का प्रावधान जोड़ा गया है.