लगातार विवादों में चल रहे हैं व्यापार मंडल चुनाव पर लगा ब्रेक ,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने आपत्तियों पर निस्तारण के दिए निर्देश

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

NITIN KUMAR(ROORKEE HUB NEWS)
रुड़की :
लगातार विवादों में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव 15 दिन के लिए स्थगित कर दिए गए हैं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने व्यापार मंडल और चुनाव समिति को संविधान की रिपोर्ट उन्हें पेश करने और आपत्तियों के निस्तारण और छूटे हुए नामों को जल्द से जल्द सूची में जोड़ने के लिए 15 दिन का समय दिया है।प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की चुनावी प्रक्रिया में पार्षद बेबी खन्ना एवं कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी आरोप लगाया था कि उन्हें जानबूझकर मंडल का सदस्य नहीं बनाया गया है और वहीं फर्जी सदस्य बनाए जाने का आरोप भी लगाया था। मामले को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने चुनाव समिति व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”roorkee-bazar” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

शिकायत कर्ताओं की एक बैठक बुलाई थी। बैठक में शिकायतकर्ता पार्षद बेबी खन्ना ने आरोप लगाया कि विगत वर्ष में मंडल के सदस्य थे और इस वर्ष जानबूझकर उन्हें सदस्य नहीं बनाया गया।वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट में फर्जी तरीके से वोट बनाए गए हैं। वहीं विशाल गांधी ने भी फर्जी वोट बनाये जाने का मामला उठाया। वही अपना पक्ष रखते हुए जिला अध्यक्ष सौरभ भूषण ने कहा कि उन्होंने करीब डेढ़ वर्ष तक लगातार सदस्यता अभियान चलाया और एक एक दुकान पर जाकर व्यापारियों को मंडल की सदस्यता दिलाई। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर चुनावी प्रकिया को टलवाना चाहते हैं और बाजार का माहौल खराब करना चाहतें हैं। चुनाव प्रभारी प्रमोद गोयल ने कहा कि 7 फरवरी को मतदान होना है वह इससे पहले समस्याओं का निस्तारण कर देंगे।कुछ व्यपारियों ने वोटर लिस्ट ने अपना नाम दो बार होने की शिकायत की। वहीं सभी पक्षों को सुनने के बाद ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल से मण्डल पदाधिकारियों से मण्डल के संविधान की प्रति उन्हें सौंपने की बात कही। इसके साथ ही 15 दिन का समय दिया है निस्तारण के लिए। जेएम ने कहा कि आपत्तियों की सुनवाई और सबको सन्तुष्ट करने के बाद ही चुनाव होंगे। जेएम ने कहा कि 10 दिन में कैम्प लगाकर वोटर बनाओ उसके बाद 5 दिन में आपत्तियों का निस्तारण करो। जेएम ने फटकार लगाते हुए कहा कि चुनाव समिति के स्तर पर बड़ी त्रुटि है इसको सही किया जाए। जेएम ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव हो यह चुनाव समिति तय करे। बैठक में एएसडीएम पूर्ण सिंह राणा, व्यापारी नेता प्रमोद जोहर, मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप, जिला महामंत्री विश्वतोष सिंह, आकाश गोयल, हर्षित गर्ग, हरदीप सिंह, राहुल शर्मा, आकाश गोयल,प्रवीण मेहंदीरत्ता, प्रदीप पाल, मोहित सोनी आदि लोग मौजूद रहे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”festival” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *